रायपुर
हाई स्कूल वासड़ी को वर्षों बाद मिले गणित और विज्ञान के व्याख्याता, छात्रों और अभिभावकों में खुशी की लहर

रायपुर/मोहला-मानपुर। जिले के हाई स्कूल वासड़ी में वर्षों बाद गणित और विज्ञान विषयों के व्याख्याता पदस्थ किए जाने से छात्रों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल है।
स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति के बाद अभिभावकों ने स्वयं पहुंचकर खुशी जाहिर की और राज्य सरकार की युक्तिकरण योजना की सराहना की।
अभिभावकों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्षों से शिक्षक विहीन इन विषयों में अब पढ़ाई संभव हो पाएगी, जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।