भिलाई

सिम कार्ड रजिस्ट्री घोटाला: अवैध तरीके से बेच रहे थे सिम, पुलिस ने भेजा जेल

भिलाई। थाना वैशाली नगर पुलिस ने सिम कार्ड रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला उजागर करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों पर बिना अनुमति के एक युवती के आधार कार्ड का उपयोग कर अवैध रूप से सिम कार्ड रजिस्टर्ड कर बिक्री करने का आरोप है।

प्रार्थिया कुमारी अमिका मगराज उर्फ किरण (22 वर्ष), निवासी कैंप-1, थाना वैशाली नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 06.05.2024 को सुबह 9 बजे उसने अर्जुन नगर स्थित वी.आई. कंपनी के प्रमोटर चुन्नु मोबाइल से एक सिम कार्ड खरीदा था। बाद में उसे पता चला कि प्रमोटर चुन्नु कुमार ने बिना उसकी अनुमति के उसके आधार कार्ड का दुरुपयोग कर दूसरा सिम कार्ड (नंबर 7772957264) रजिस्टर्ड कर किसी अन्य को बेच दिया है।

प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने अप.क्र. 223/2025 धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी चुन्नु कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह कृत्य उसने निशा सिण्डे उर्फ नैना यादव के साथ मिलकर किया था।

गिरफ्तार आरोपी:

  • चुन्नु कुमार (20 वर्ष), निवासी छावनी
  • निशा सिण्डे उर्फ नैना यादव (20 वर्ष), निवासी खुर्सीपार
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सक्रिय और सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने कहा है कि डिजिटल धोखाधड़ी और आधार से जुड़े फर्जीवाड़ों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button