बिलासपुर

सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच भयानक लड़ाई, 4 घायल

बिलासपुर। सरकंडा के पंडित रामदुलारे दुबे शासकीय स्कूल से अब विद्यार्थियो के दो गुट के बीच गैंगवार की खबर से हड़कंप मच गया है। इस वारदात में 4 लोगो के घायल होने की खबर है। बड़े तो बड़े अब नाबालिग स्कूली बच्चे भी शिक्षा के मंदिर में खुलेआम मारपीट कर रहे है। बताया जा रहा है कि स्कूल में दो कक्षा के बच्चो में वहस हुई ,

एक कक्षा के बच्चो ने इसकी लिखित शिकायत प्रभारी प्राचार्य पूर्णिमा मिश्रा से की पर उन्होंने कोई एक्शन नही लिया। जिससे छोटे से विवाद ने छुट्टी होते ही गैंगवार का रूप ले लिया। दोनों गुट के छात्रों ने स्कूल के गेट पर एक- दूसरे पर दौड़ा- दौड़ाकर हमला किया। जिससे एक छात्र को सिर पर गंभीर चोट आई वही तीन अन्य छात्र घायल हो गए।

इससे पहले भी इन्ही प्रभारी प्राचार्य के आदेश पर बारिश के दौरान विद्यार्थियो से पुस्तकों भरी गाड़ी खाली करवाने का मामला सामने आ चुका है पर पता नही जिला शिक्षा विभाग मीडिया में लगातार खबरे प्रसारित और प्रकाशित होने के बाद भी।

प्रभारी प्रचार्या पर पता नही क्यो मेहरबान है। अब देखने वाली बात ये है कि बच्चो के गैंगवार के इस मामले में कोई कठोर कार्यवाही होगी या फिर शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले में भी पर्दा डाल देंगे।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button