रायपुर

क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर 80 हजार की ठगी: रायबरेली से आरोपी गिरफ्तार

रायपुर | – ऑनलाइन ठगी के एक लंबे समय से लंबित मामले में माना कैंप पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए उत्तर प्रदेश के रायबरेली से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के बहाने रायपुर निवासी से 80,580 रुपये की ठगी की थी।

2 साल 9 महीने पुराना है मामला

घटना 16 जुलाई 2023 की है, जब रविकांत कटारे, निवासी माना कैंप, को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को डीबीएस बैंक का प्रतिनिधि बताया और क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर उनसे ओटीपी की जानकारी हासिल कर ली। ओटीपी मिलने के बाद आरोपी ने पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से ₹80,580 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।

तकनीकी विश्लेषण से हुआ आरोपी का पता

प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने सायबर सेल की मदद से तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी की पहचान विपीन कुमार पिता छितई प्रसाद, निवासी रायबरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में की। आरोपी द्वारा ओटीपी का दुरुपयोग कर रकम अपने खाते में स्थानांतरित की गई थी।

पुलिस टीम ने दी रायबरेली में दबिश

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेन्द सिंह के निर्देश पर लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रायबरेली जाकर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया।

फिर एक बार उजागर हुई ओटीपी शेयर करने की चूक

यह मामला एक बार फिर लोगों को चेतावनी देता है कि किसी भी परिस्थिति में ओटीपी, बैंक डिटेल या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, चाहे सामने वाला खुद को बैंक अधिकारी ही क्यों न बताए। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button