रायपुर

रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में यात्री की मौत

रायपुर। शुक्रवार की सुबह रायपुर रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री का पैर फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मृतक यात्री की पहचान 36 वर्षीय तीरथ दलई के रूप में हुई है, जो अपने परिजनों के साथ बहरामपुर से सूरत जा रहा था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मौत की वजह हार्ट अटैक हो सकती है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।

रेलवे की मेडिकल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल यात्री को सीपीआर दिया, लेकिन वह बच नहीं पाया। रेलवे ने मृतक यात्री के परिजन को एक्स ग्रेशिया की राशि डेढ़ लाख रुपए दी है।

यह हादसा रायपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह लगभग 9:40 पर हुआ। पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 3 पर रुकी हुई थी, जब तीरथ दलई दौड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। उसके दोनों पैर ट्रेन के फुटरेस्ट और बॉक्स के बीच में फंस गए।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button