धमतरी

नकली खाद-बीज-दवाई बेचने वालों पर एफआईआर के साथ लाइसेंस भी रद्द होंगे, कलेक्टर ने दिए निर्देश

धमतरी | कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर चालू खरीफ मौसम में किसानों को गुणवत्तायुक्त अच्छे बीज-खाद और दवाई उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग के उप संचालक सहित अन्य अधिकारियों द्वारा लगातार दुकानों की जांच की जा रही है। उप संचालक, कृषि  मोनेश साहू ने आज नगरी-मगरलोड की कई दुकानों और कृषि केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस दौरान बीज-खाद विक्रेताओं को सीधे चेताया गया कि नकली खाद-बीज बेचने या उसमें संलिप्तता पाए जाने पर एफआईआर के साथ ही दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उप संचालक ने स्थानीय गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी एसएडीओ और एसडीओ को सभी दुकानों से खाद-बीज दवाओं के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजने के निर्देश भी दिए।

किसानों गुणवत्तायुक्त खाद-बीज उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता-कलेक्टर  मिश्रा

कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने कहा है कि जिले के किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद-बीज और दवाई उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी व्यापारी या अधिकृत विक्रेता नकली खाद, बीज की बिक्री में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

दोषियों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाएंगे और उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को खाद विक्रेताओं-कृषि केन्द्रों पर नियमित निगरानी रखने, खाद-बीज के स्टॉक का नियमित परीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं।

उन्होंने किसानों से मिली शिकायतों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने को भी कहा है।  मिश्रा ने किसानों से भी अपील की है कि वे खाद-बीज-दवाईयां अधिकृत विक्रय केन्द्रों से ही खरीदें। किसी भी तरह की अनियमितता या गड़बड़ी की सूचना तुरंत नजदीकी कृषि कार्यालय को दें।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button