Uncategorized

लायंस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी के द्वारा मोहलई में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में 77 लोग लाभांवित हुए

लायंस क्लब द्वारा मोहलई के सरपंच व प्रमुख चितित्सक और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

दुर्ग – लायंस क्लब ऑफदुर्ग सिटी के द्वारा क्लब द्वारा गोद ली गई गाँव मोहलाई में स्वास्थ्य जागरूकता के अंतर्गत मधुमेह जांच शिविर एवं रक्तचाप जांचशिविर का आयोजन किया गया जिसमे 77 लोग लाभान्वित हुए लायन अध्यक्ष सुमन पांडे ने स्वागत भाषण देकर मुख्य रूप से उपस्थित वहां की सरपंच खेमिन भारत निषाद को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया इसकार्यक्रममे दो चिकत्सकों ने सेवाएं दी मेडिकल आफिसर डॉ अर्चना शर्मा डॉ चेतना ताम्रकार गौरवसाहू m p रितेश वर्मा m p w ने शुगर एवं रक्तचाप की जांच की लायन अध्यक्ष सुमन पांडेके से साथलायन अनिता तिवारी ने सभी को सम्मानित किया कार्यक्रम प्रभारी लायन सुनील अग्रवाल थे संचालन ला रौनक जमाल ने किया आभार प्रदर्शन ला कैलाश जैन बरमेचा ने किया इस कार्यक्रम में गांव के लोगो के साथ रितेश साहू जमुना देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button