उधार न मिलने पर बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज 800 रुपए न मिलने पर एक युवक ने 70 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से लूटे गए पैसे भी बरामद कर लिए हैं।
घर में अकेले रहते थे बुजुर्ग, चलाते थे किराना दुकान
मृतक की पहचान राम सुखेन शर्मा (70) के रूप में हुई है, जो मोहनपुर में अकेले रहकर किराना दुकान चलाते थे। सोमवार को उनका शव उनके ही घर में मिला, जिसके बाद छोटे भाई रामनिवास शर्मा ने पुलिस को सूचना दी और हत्या की आशंका जताई।
शार्ट पीएम में हुआ हत्या का खुलासा
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि बुजुर्ग की हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस को संदेह हुआ कि दुकान में काम करने वाला युवक संतुराम यादव घटना के बाद से गायब है।
पूछताछ में किया जुर्म कबूल
पुलिस ने संतुराम को गांव से पकड़कर हिरासत में लिया। शुरू में वह गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह रविवार को बुजुर्ग से 800 रुपए उधार लेकर गया था, लेकिन जब दोबारा पैसे मांगे और बुजुर्ग ने इनकार कर दिया, तो उसने गुस्से में आकर रात को घर में घुसकर बांस के डंडे और लात-घूंसों से उनकी हत्या कर दी।
40 हजार में से 27,500 रुपए बरामद
हत्या के बाद संतुराम घर में रखे करीब 40 हजार रुपए लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसके पास से 27,500 रुपए बरामद कर लिए हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या और लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।