शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पैजानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

पैजानी | शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला पैजानी में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना ग्राम के सरपंच लोकेश्वर वर्मा उप सरपंच यशवंत वर्मा एवं पूर्व सरपंच हलदर वर्मा तथा पांच संतोष वर्मा की उपस्थिति में किया गया।
सर्वप्रथम संस्था के प्रधान पाठक चूड़ामणि वर्मा के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की महत्व पर प्रकाश डाला एवं योग हमारे जीवन के लिए आवश्यक है योग हमें जीने की कला सीखना है योग से हमें ऊर्जा प्राप्त होती है तथा मन में शांति एवं धैर्य प्राप्त होता है। पूर्व सरपंच हलदर वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें नित्य प्रति दिन योग करना चाहिए योग से हमारा शरीर निरोगी एवं पुष्ट होता है संकुल समन्वयक समारूदास बांधे ने बताया कि पूरे विश्व में आज योग दिवस मनाया जा रहा है|
योग का महत्व हमारे लिए बहुत अधिक है 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला पैजानी के प्रधान पाठक संतोष कुमार पैकरा ने योग को अपने जीवन दिनचर्या में जोड़ने के लिए प्रेरित किया।
अतिथियों द्वारा शाला प्रांगण में वृक्षारोपण किया जिसमें अवले, नींबू, बादाम, जामुन जैसे फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाएं इस अवसर पर बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणेश वितरण किया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में मुख्य रूप से संस्था के समस्त शिक्षक घर जिसमें विनोद कुमार पटेल, नरेंद्र कुमार साहू, सुकृतासेन, सुनीता ध्रुव, ज्यामिति यदु, दीपमाला तिवारी, अरुण कुमार रात्रि, लोमस कुमार कोसरे बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।