आसमान में मंडराया मौत का साया: डेल्टा फ्लाइट का इंजन धधका, विमान में थे 235 लोग

लॉस एंजिल्स। डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL-446 में उस समय हड़कंप मच गया जब उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद इसके बाएं इंजन में हवा में आग लग गई। यह भयावह घटना अमेरिका के लॉस एंजिल्स से अटलांटा जा रही बोइंग 767-400 विमान में घटी, जिसमें 226 यात्री और 9 क्रू मेंबर सवार थे।
इंजन से निकली चिंगारियां और लपटें
गवाहों और रिपोर्टों के अनुसार, जैसे ही विमान ने LAX एयरपोर्ट से उड़ान भरी और ऊंचाई पकड़नी शुरू की, उसके बाएं इंजन से अचानक जोरदार चिंगारियां और आग की लपटें निकलने लगीं। यह दृश्य जमीन पर मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह इंजन आग की लपटों से घिरा हुआ था।
पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना
इंजन में आग लगते ही पायलट ने ‘मे-डे’ (Mayday) की आपातकालीन घोषणा की और तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया। इसके बाद विमान को सावधानीपूर्वक वापस मोड़कर लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट की ओर लाया गया।
रनवे पर फायर एंड रेस्क्यू टीम पहले से तैयार थी। विमान के उतरते ही फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई कर इंजन की आग पर काबू पाया। सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
25 साल पुराना विमान, दूसरी बार तकनीकी गड़बड़ी
जानकारी के मुताबिक, यह विमान लगभग 25 साल पुराना है। यह इस साल डेल्टा एयरलाइंस के साथ इंजन में तकनीकी खराबी की दूसरी बड़ी घटना है। घटना के बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने जांच शुरू कर दी है।
यात्रियों में दहशत, लेकिन राहत की सांस
इस खतरनाक हादसे के दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल था, लेकिन पायलट की सूझबूझ और त्वरित निर्णय के कारण सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना के बाद डेल्टा एयरलाइंस ने यात्रियों से माफी मांगी है और जांच में सहयोग की बात कही है।