छत्तीसगढ़: जंगल में छिपा मौत का जाल, मशरूम बीनते समय IED धमाका, किशोरी समेत 3 घायल

बीजापुर। जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनगोल के जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट में एक किशोरी सहित तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना रविवार शाम उस समय हुई जब ग्रामीण जंगल में मशरूम (फुटु) बीनने गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 जुलाई की शाम ग्राम धनगोल निवासी कविता कुड़ियम (16), कोरसे संतोष (26) और चिड़ेम कन्हैया (24) जंगल में मशरूम इकट्ठा करने गए थे। इस दौरान माओवादियों द्वारा जमीन में छिपाकर रखा गया प्रेशर IED अचानक विस्फोटित हो गया।
विस्फोट की चपेट में आने से तीनों के चेहरे और पैरों में गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस बल ने त्वरित राहत कार्य करते हुए घायलों को रात में ही जिला अस्पताल बीजापुर पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है।
पुलिस विभाग ने इस कायराना और अमानवीय हरकत की कड़ी निंदा की है और आम नागरिकों से अपील की है कि वे जंगल क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि को नजरअंदाज न करें तथा ऐसी स्थिति में तत्काल नजदीकी थाना या सुरक्षा बलों को सूचित करें।
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि माओवादी किस तरह निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बनाकर आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है और सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है।