रायपुर

सिविल लाइन्स में 300 करोड़ की जमीन सरकार के कब्जे में, ट्रस्ट का शताब्दी पुराना वर्चस्व खत्म

रायपुर। सिविल लाइन्स स्थित करीब 300 करोड़ की सरकारी जमीन पर प्रशासन ने सोमवार को कब्जा कर लिया। राजभवन के पास स्थित गॉस मेमोरियल मैदान और बाबर बंगला समेत 6 एकड़ जमीन पर यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ट्रस्ट (CNI) का दशकों से कब्जा था।

1922 में दी गई लीज 2022 में समाप्त हो चुकी थी, बावजूद इसके ट्रस्ट जमीन खाली नहीं कर रहा था। हिन्दू स्वाभिमान संगठन की याचिका पर राजस्व न्यायालय ने ट्रस्ट को बेदखल करने का आदेश दिया। आदेश मिलते ही जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम ने सुबह 9 बजे से कार्रवाई शुरू कर शाम तक जमीन की बाउंड्री बनाकर नोटिस चस्पा कर दिया।

अब संगठन ने यहां ऑक्सीजोन, खेल मैदान, ओपन थिएटर विकसित करने की मांग की है, जबकि विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने सभी 30 कब्जाधारियों को हटाने की मांग की है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button