बलौदाबाजार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते 5 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, नगद 27,200 रुपए व ताश की गड्डी जब्त

बलौदाबाजार | पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में आमजनों की शिकायत एवं समस्याओं को त्वरित निराकरण करने हेतु जिले में महत्वाकांक्षी योजना “समाधान सेल” प्रारंभ किया गया है, जिसकी सहायता से किसी प्रकार की भी सूचना, शिकायत अथवा अपराधिक गतिविधि की जानकारी “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए प्रदान की जा सकती है। “समाधान सेल” के माध्यम से आपराधिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड में भी लगातार कामयाबी मिल रही है।

इसी क्रम में समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 25.07.2025 को थाना पलारी की पुलिस द्वारा ग्राम संडी मुडपार बाजार चौंक में जुआ खेलते हुए 05 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी जुआरियों से नगदी रकम 27,200 एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है। आरोपी जुआरियों के विरूद्ध थाना पलारी में छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

आरोपी जुआरियों के नाम
1. सीताराम वर्मा उम्र 56 साल निवासी ग्राम संडी थाना पलारी
2. देवव्रत साहू उम्र 26 साल निवासी ग्राम संडी थाना पलारी
3. रामा साहू उम्र 30 साल निवासी ग्राम संडी थाना पलारी
4. किशन साहू उम्र 60 साल निवासी ग्राम खरतोरा थाना पलारी
5. कमलेश वर्मा उम्र 52 साल निवासी ग्राम संडी थाना पलारी

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button