Explore

Search

January 10, 2025 9:14 am

Our Social Media:

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़
  • Marketing Hack4u
  • Traffic Tail
  • Best News Portal Development Company In India

ट्रैक्टर पर कलेक्टर और ऑटो पर…?

ट्रैक्टर के बाद ऑटो चलाकर कलेक्टर ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

पहली बार हुआ जिले में 151 ऑटो रैली आयोजन

गुब्बारों एवं स्वीप प्रचार से सजी गाड़ियां रही आर्कषण का केंद्र

चतुर मूर्ति वर्मा / बलौदाबाजार

लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय में कई रोचक कार्यक्रम का आयोजन लगातार हो रहा है बता दें कि कुछ दिन पहले ही ट्रैक्टर महारैली का आयोजन किया गया था, इसमें खुद कलेक्टर के एल चौहान ट्रैक्टर चलते नजर आए थे। वहीं आज ऑटो रैली का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर केएल चौहान ऑटो चलाते दिखे। इसके बाद से पूरे जिले में यह चर्चा का विषय है कि ट्रैक्टर पर कलेक्टर और ऑटो पर…?

151 ऑटो शामिल हुए अभियान में

बता दें कि ट्रैक्टर महारैली के सफल आयोजन के बाद आज पहली बार ऑटो रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 8 किलोमीटर के सफर को 151 ऑटो के माध्यम से पूरा किया गया l बता दे कि ट्रैक्टर महारैली के लिए बलौदा बाजार जिले को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का खिताब दिया गया है। माना जा रहा है कि इस ऑटो रैली के लिए भी गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा जिला प्रशासन की ओर से किया जा सकता है।

कलेक्टर ने बढ़ाया उत्साह

महारैली के उत्साह को बढ़ाने एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए सशक्त संदेश देने के लिए स्वयं कलेक्टर के एल चौहान ने ऑटो चलाते हुए पूरी रैली का नेतृत्व किया कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर चौहान ऑटो चला रहे थे वही उनके पीछे सवारी के रूप में उनकी पत्नी रानी चौहान ने इस पूरे आयोजन में कलेक्टर का साथ निभाया इस दौरान सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे,जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल एवं एसडीओपी निधी नाग रैली भर उनकी ऑटो में मोजूद रही।

कहां से कहां तक निकाली गई थी रैली

रैली जिला मुख्यालय में स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर से प्रारंभ होकर,गौरव पथ,अंबेडकर चौक होते हुए वापस बस स्टैंड, गार्डन चौक से आगे बढ़ते हुए कृष्णायन से मुड़ते हुए पुनः जनपद पंचायत कार्यालय के रास्ते होते हुए कलेक्टोरेट चौक से स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही समाप्त हुआ। रैली को आकर्षक बनाने के कुछ चयनित विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता संबधित पोस्टर बैनर एवं रंग बिरंगी,गुब्बारों से सजाई गई थी जो काफी आकर्षक लग रहा था। इसके साथ ही रैली निकलने के पूर्व ही कलेक्टर चौहान ने सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। 

कार्यक्रम के दौरान रहे उपस्थित

कार्यक्रम के दौरान बलौदाबाजार एसडीएम अमित गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे, तहसीलदार राजू पटेल,जनपद पंचायत सीईओ एमएल मंडावी, सीएमओ भोई सहित बड़ी सख्या में ऑटो चालक व आमजन उपस्थित रहे l

 

CM Express 24
Author: CM Express 24

Leave a Comment

लाइव टीवी
Advertisement
Best News Portal Development Company In India
लाइव क्रिकेट स्कोर
Marketing Hack4u