छत्तीसगढ़

महादेव पहाड़ी में युवक-युवती की संदिग्ध अवस्था में मिली लाशें, क्षेत्र में फैली सनसनी – पुलिस जांच में जुटी

डोंगरगांव/तुमड़ीबोड़। क्षेत्र के महादेव पहाड़ी (माहुल झोपड़ी, तिलाईरवार) में युवक और युवती की संदिग्ध हालत में लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक का शव फांसी के फंदे से अर्धनग्न अवस्था में लटका मिला, जबकि युवती की नग्न अवस्था में लाश नीचे जमीन पर पड़ी मिली। दोनों के शव तीन दिन पुराने बताए जा रहे हैं और सड़ने की स्थिति में पाए गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान मनीष सिन्हा (27 वर्ष), निवासी बिजेभाठा, और युवती की पहचान 22 वर्षीय युवती, निवासी पास के गांव से, के रूप में हुई है। युवती एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी, वहीं मनीष गांव में च्वाईस सेंटर का संचालन करता था और हाल ही में उसकी शादी 4 महीने पहले हुई थी।

परिजनों ने दोनों की तीन दिन पूर्व गुमशुदगी की रिपोर्ट डोंगरगांव थाना में दर्ज कराई थी। लाश मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की। घटना स्थल की फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम द्वारा जांच की गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन युवक के अर्धनग्न और युवती के नग्न अवस्था में शव मिलने से हत्या या यौन शोषण की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट स्थिति सामने आएगी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मोहित गर्ग, सीएसपी राहुलदेव शर्मा, एएसपी पुष्पेंद्र नायक स्वयं घटनास्थल पहुंचे। मौके पर डोंगरगांव टीआई अवनीश श्रीवास और तुमड़ीबोड़ चौकी प्रभारी भी उपस्थित रहे।

परिजनों और ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि मनीष और युवती के बीच किसी प्रकार का कोई स्पष्ट संबंध सामने नहीं आया है, जिससे मामले को लेकर रहस्य और बढ़ गया है।

फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इस घटना ने पूरे अंचल को स्तब्ध कर दिया है और ग्रामीणों में भय एवं आशंका का माहौल बना हुआ है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button