देश
रायपुर सेंट्रल जेल में चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से मिले सचिन पायलट, केंद्र पर एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर पहुंचे और सेंट्रल जेल में बंद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। बाहर निकलकर पायलट ने कहा, “चैतन्य ने साफ कहा है कि कांग्रेस एक कदम भी पीछे नहीं हटेगी।”
पायलट ने लखमा की खराब तबीयत पर चिंता जताई और जेल प्रशासन को विशेष देखभाल के निर्देश दिए।
उन्होंने केंद्र सरकार पर ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी।
राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं की बैठक भी हुई, जिसमें चरण दास महंत और दीपक बैज की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही।