देश

रायपुर में स्मार्ट निगरानी सिस्टम: 57 सड़कों पर 168 कैमरे, स्पीड ब्रेकिंग पर तुरंत ई-चालान

रायपुर। राजधानी रायपुर में अब अपराध और ट्रैफिक नियम उल्लंघन करना आसान नहीं रहेगा। शहर को पूरी तरह से निगरानी में लाने के लिए 57 नई सड़कों पर 168 से अधिक हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे पहले शहर में 1240 कैमरे पहले से ही सक्रिय हैं, जो ट्रैफिक से लेकर अपराधों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

नई योजना के तहत स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरे (Speed Violation Detection Cameras) भी लगाए जा रहे हैं। यदि कोई वाहन 45 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चलेगा, तो ई-चालान (E-Challan) सीधे घर पहुंच जाएगा। पहले चरण में शहर के 7 बड़े रास्तों पर 58 कैमरे सिर्फ ओवरस्पीड पर नजर रखेंगे।

हर सड़क-गली चौकसी में, आउटर एरिया भी हाईटेक निगरानी में

अब जिन इलाकों में कैमरे लगाए जा रहे हैं, वे अब तक सीसीटीवी कवरेज से बाहर थे। इसके बाद रायपुर की हर मुख्य सड़क, गली, चौक-चौराहा ‘तीसरी आंख’ की जद में आ जाएगा। आउटर इलाकों में भी NHAI की ओर से 70 से ज्यादा कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे शहर के बाहरी हिस्सों पर भी चौकसी बढ़ेगी।

यहां लगेंगे कैमरे: शास्त्री चौक, तेलीबांधा से लेकर लोहार चौक तक

शास्त्री चौक, कलेक्टोरेट गार्डन, रेलवे स्टेशन, तेलीबांधा, मालवीय रोड, एमजी रोड, लोहार चौक, एलआईसी ऑफिस पंडरी, मोवा थाना, दलदल सिवनी मोड़ और अशोका रतन कॉलोनी समेत 41 प्रमुख सड़कों पर फिक्स्ड कैमरे लगाए जाएंगे।

THE-E सिस्टम: चालान, इंफोर्समेंट और एजुकेशन

इस प्रोजेक्ट का नाम THE-E सिस्टम रखा गया है, जो इंफोर्समेंट (Enforcement), ई-चालान (E-Challan) और ई-एजुकेशन (E-Education) पर फोकस करेगा। इसका उद्देश्य न केवल नियम तोड़ने पर सख्ती से कार्रवाई करना है, बल्कि जनता को ट्रैफिक जागरूकता के प्रति भी शिक्षित करना है।

नवा रायपुर में भी हाईटेक कंट्रोल रूम

नवा रायपुर में पहले चरण में 128 कैमरे लगाए जा चुके हैं और दूसरे चरण में 230 और कैमरे लगाए जाएंगे। इनके संचालन के लिए नवा रायपुर में अलग हाईटेक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने बताया कि सड़क हादसों को कम करने और शहर को सुरक्षित बनाने के लिए यह कदम केंद्र सरकार की सहायता से उठाया गया है।

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और जल्द ही इसे अमल में लाया जाएगा।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button