देश के वीर जवानों के लिए समूह की दीदियों ने कलेक्टर क़ो सौंपे रक्षासूत्र

बलौदाबाजार| बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत ‘मेरा रक्षासूत्र देश के जवानों के नाम’ थीम पर जिले के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, महिला स्व सहायता समूह एवं किशोरी बालिकाओं के द्वारा रक्षासूत्र तैयार किया जा रहा है।
इस रक्षासूत्र क़ो सीमाओं पर तैनात देश के वीर जवानों तक पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर दीपक सोनी क़ो सौंपा।
कलेक्टर श्री सोनी ने कार्यकर्त्ताओं क़ो बधाई देते हुए कहा कि यह पहल रक्षाबंधन क़ो एक नया आयाम देने के साथ ही देश के प्रति नागरिक जिम्मेदारी व भावनात्मक एकजुटता का भी परिचायक है।
अपनी जान की परवाह किए बगैर हमारे देश के जवान सीमाओं पर निगहबान हैं और देश की रक्षा कर रहे हैं। कई जवान ऐसे हैं जो देश की सेवा की खातिर रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं पहुंच पाएंगे। जवानों तक रक्षासूत्र पहुंचने पर उन्हें बहन की दूरी नहीं खलेगी और राखी का प्यार भी मिलेगा।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार,परियोजना अधिकारी सरस्वती चंद्रवंशी, समन्वयक प्रीति नवरत्न,पर्यंवेक्षक एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।