सोलर प्लांट में बड़ी चोरी का खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार, 4.62 लाख का माल बरामद

सिमगा। बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौरेंगा स्थित दो सोलर संयंत्रों में चोरी की दो बड़ी वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 3 अपचारी बालकों सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4,62,000 कीमत चोरी का शत-प्रतिशत सामान बरामद किया है।
सोलर पार्क और पावर प्लांट में की थी सेंधमारी
पहली वारदात वेरिएंट सोलर पार्क में 22-23 जुलाई की दरम्यानी रात को अंजाम दी गई थी, जहां डीसी केबल वायर, एल्यूमिनियम केबल, 5 नग सोलर पैनल और लोहे के एंगल सहित ₹2,88,000 कीमती सामान चोरी किया गया था। प्रोजेक्ट मैनेजर दुर्गेश कुमार की रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 404/2025 धारा 331(4), 305ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
दूसरी घटना सौर ऊर्जा कृष्णा पावर एंड स्ट्रीप्थ में 24-25 जुलाई की रात हुई, जहां 150 मीटर इनवर्टर केबल और 21 किलोग्राम कॉपर अर्थ प्लेट, कुल ₹1,74,000 कीमत का सामान चोरी कर लिया गया था। इस पर भी अपराध क्रमांक 405/2025 दर्ज कर विवेचना की गई।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गिरोह का भंडाफोड़
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी सिमगा व उनकी टीम ने त्वरित जांच करते हुए आरोपियों की पतासाजी शुरू की। सटीक सूचना और तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने सुनील सांवरा (23), अजय उर्फ मनी सांवरा (19), कार्तिक सांवरा (18), सन्नी सांवरा (19), विष्णु सांवरा (19) सहित 3 अपचारी बालकों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने दोनों संयंत्रों में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सम्पूर्ण माल— केबल वायर, प्लास्टिक पाइप, सोलर प्लेट, लोहे का एंगल, कॉपर अर्थ प्लेट— बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत ₹4,62,000 है।
वारदात में प्रयुक्त औजार और मोटरसाइकिल भी जब्त
आरोपियों से पेचिंस, पेचकस, आरी ब्लेड और 4 नग मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए, जिनका उपयोग वे चोरी की घटनाओं में करते थे।
सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में
सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 28 जुलाई 2025 को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय चोरी के गिरोह पर करारा प्रहार हुआ है।