छत्तीसगढ़

सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन हेतु पैरा लीगल कार्मिक, वकील की भर्ती हेतु आवेदन तिथि में किया गया संशोधन

सक्ती  |  महिला एवं बाल विकास विभाग सक्ती द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किए गये थे। उक्त विज्ञापन के पद क्रमांक 04 पैरा लीगल कार्मिक , वकील हेतु कुल 09 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें किसी भी आवेदक का पद अनुरूप अनुभव नहीं है।

अतः चयन समिति द्वारा प्राप्त 09 आवेदनों में किसी भी आवेदक के पास न्यूनतम अनुभव नहीं होने के कारण अनुभव को शून्य वर्ष की सीमा तक शिथिल करते हुए पुन: आवेदन पत्र दिनांक 05 मई 2025 तक 10 दिवस की समय देते हुए आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।

उक्त पदों हेतु आवेदन पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट, कोरियर के माध्यम से, दिनांक 05 मई 2025 सायं 05 बजे तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सक्ती (जेठा रीपा भवन लवसरा रोड सक्ती) में संचालित है, के पते पर आमंत्रित किये गए हैं। लिफाफे के उपर आवेदित पद का स्पष्ट उल्लेख करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन अस्वीकार किया जावेगा।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button