Explore

Search

January 10, 2025 12:40 am

Our Social Media:

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़
  • Marketing Hack4u
  • Traffic Tail
  • Best News Portal Development Company In India

शासकीय प्राइमरी एवं पूर्व माध्यमिक शाला पंजनी में मनाया गया बसंत पंचमी

चतुर मूर्ति वर्मा/बलौदाबाजार बसंत पंचमी के पावन पर्व पर शा. प्रा. एवम पूर्व मा. शाला पैजनी में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से किया गया।तत्पश्चात बच्चों द्वारा गांव से आये अपने-अपने माता -पिता का पूजा कर आशीर्वाद लिया गया वही स्कूली बच्चों के द्वारा क्वीज, बौद्धिक एवम ज्ञानेद्रिय खेल, बिना बर्तन के भोजन बनाना, सलाद सजाओ प्रतियोगिता, हाटबाज़ार,रंगोली सजाओ, आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य एवम श्रीमती ललिता यदु जनपद पंचायत सदस्य मौजूद रहे जिनके द्वारा माता पिता का बच्चों के शिक्षा एवं सही संस्कार आदि में महत्व को बताया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शाला परिवार की ओर से पहाड़ा वाचन, लंबी उपस्थित, अनुशासन, शीघ्र पठन, वेशभूषा, रंगोली, चित्रकला, समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, प्रतियोगिता में प्रथम एवम द्वितीय स्थान पर आने वाले छात्र -छात्राओं को कॉपी, पेन, कंपास, पानी बॉटल, आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।साथ ही साथ शासकीय महाविद्यालय लवन में गतवर्ष चंद्रेश कुमार वर्मा ग्राम पैजनी द्वारा बी. एस. सी. फाइनल में 74%अंक से प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिसे शाला की ओर से ट्रॉफी एवम मनोज वर्मा द्वारा 200 रु संप्रेम भेंट देकर सम्मानित किया गया।तथा शा प्रा शाला पैजनी में पूर्व पदस्थ शिक्षका श्रीमती पुष्पलता वर्मा द्वारा मां सरस्वती की कांस से निर्मित प्रतिमा शाला को भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान में सरपंच  हलधर वर्मा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष  गिरवर वर्मा,  रामनाथ वर्मा, ग्राम प्रमुख कांशी राम यदु, पंचगण प्रमोद वर्मा, रेशम वर्मा, गणपत साहू, मोहन बाई जांगड़े, केवरा बाई वर्मा, रामेश्वरी वर्मा शाला परिवार से प्रा.शाला के प्रधान पाठक श्री चूड़ामणि वर्मा, पूर्व मा शाला के प्रधान पाठक संतोष कुमार पैकरा, संकुल समन्वयक  समारू दास बांधे, शिक्षको में लोमश कुमार कोसरे, विनोद कुमार पटेल, अरुण कुमार रात्रे, नरेंद्र कुमार साहू, श्रीमती सुनीता ध्रुव, ज्यामिति यदु ,सुकृता सेन,मनोज कुमार वर्मा,लक्ष्मीनारायण वर्मा उपस्थित थे। मंच संचालन चूड़ामणि वर्मा एवम विनोद कुमार पटेल द्वारा किया गया।

CM Express 24
Author: CM Express 24

Leave a Comment

लाइव टीवी
Advertisement
Best News Portal Development Company In India
लाइव क्रिकेट स्कोर
Marketing Hack4u