शासकीय स्कूल पैजनी में बसंत पंचमी उत्सव

चतुर मूर्ति वर्मा/बलौदाबाजार
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पैजनी में बसंत पंचमी का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।शाला के संस्था प्रमुख चूड़ामणि वर्मा द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना विधि-विधान के साथ किया गया।जिसमें आचार्य संतोष शर्मा के द्वारा मंत्रोच्चार कर अनुष्ठान को पूर्ण रूप से सम्पन्न कराया।शिक्षा संस्कार और ज्ञान की इस दिव्य साधना में विद्यालय के समस्त शिक्षकों और जनभागीदारी समिति के सदस्यों ने श्रद्धा पूर्वक सहभागिता दी।शाला के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इस आयोजन में भाग लेकर माँ सरस्वती की कृपादृष्टि से हमारे विद्यार्थी, विद्या,बुद्धि और सफलता के पथ पर निरंतर अग्रसर हो यही सभी ने कामना की।इस अवसर पर शाला में वार्षिक उत्सव में विविध प्रकार के सांस्कृतिक एवं मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया साथ ही वर्ष भर की गतिविधियों पर पुरस्कार वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय प्राथमिक शाला कसियारा प्रधानपाठक भागवत प्रसाद चंद्राकर जनभागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष गिरवर वर्मा,विशिष्ट अतिथि समारू दास बांधे संकुल समन्वयक,अध्यक्ष चूडामड़ी वर्मा द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में वर्षभर विविध कार्यक्रम में अपना स्थान बनाने वाले प्रतिभावान बच्चे,प्रतिमा सोनवानी,मानवी साहू,अनिता यादव,रुतेश्वरी वर्मा मानकी यादव,पुष्पेंद्र वर्मा,विशाल वर्मा,दीपिका वर्मा आदि के साथ-साथ शाला के 150 बच्चों को प्रतीक चिन्ह,प्लेट,कम्पास बॉक्स,पानी बॉटल,पहाड़ा,एवं पेन भेंट कर समस्त प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया।इस कार्य में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले प्रधानपाठक संतोष कुमार पैकरा,शिक्षक नरेंद्र कुमार साहू, विनोद कुमार पटेल का विशेष सहयोग रहा।साथ ही शिक्षक अरूण कुमार रात्रे,लोमश कुमार कोसरे,सुकृता सेन,सुनीता ध्रुव,ज्यामिति यदु,हुलसी वर्मा,गीतांजली पटेल,मनोज वर्मा लक्ष्मीनारायण वर्मा,बच्चे,पालकगण एवं रसोईया का सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार पटेल एवं आभार प्रदर्शन संतोष कुमार पैकरा द्वारा किया गया।