बीजेपी नेता श्यामलाल धाकड़ की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट

मंदसौर (मध्य प्रदेश)। जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां भाजपा के युवा नेता और बूढ़ा मंडल के उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने देर रात धारदार हथियार से हमला कर उनकी जान ले ली। यह वारदात उस वक्त हुई जब वे अपने गांव हिंगोरिया बड़ा स्थित मकान की ऊपरी मंजिल पर अकेले सो रहे थे।
सुबह तक नहीं उठे, तो परिजनों को हुआ शक
गुरुवार की रात सोने के बाद जब शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे तक श्यामलाल नीचे नहीं उतरे, तो परिजनों को चिंता हुई। वे जब ऊपर पहुंचे तो कमरे में उनका खून से सना शव पड़ा मिला, जिसके गले और सिर पर धारदार हथियार से गंभीर वार किए गए थे। शव की हालत देख परिजनों के होश उड़ गए और पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
राजनीतिक रूप से प्रभावशाली थे धाकड़
श्यामलाल धाकड़ न सिर्फ बीजेपी बूढ़ा मंडल के उपाध्यक्ष थे, बल्कि वे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और सांसद सुधीर गुप्ता के करीबी माने जाते थे। वे सांसद प्रतिनिधि और अफीम सलाहकार समिति के किसान प्रकोष्ठ के सदस्य भी रह चुके थे। उनका गांव हिंगोरिया बड़ा खुद उप मुख्यमंत्री देवड़ा की विधानसभा क्षेत्र में आता है।
पुलिस जांच में जुटी, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक आनंद सहित पुलिस का वरिष्ठ अमला मौके पर पहुंचा। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से मौके पर सर्चिंग की जा रही है। शव को पैनल पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। एसपी ने बताया कि
“फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”
घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है। बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं में भी गहरा आक्रोश है। कई नेता मौके पर पहुंच चुके हैं और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।