छत्तीसगढ़

नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, आदिवासी उत्थान संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष व पिता पर केस दर्ज

सूरजपुर| छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस ठगी के आरोप आदिवासी उत्थान संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत नेताम और उनके पिता मोहित नेताम (लेखापाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) पर लगे हैं। कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नौकरी दिलाने का झांसा, लाखों की ठगी

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, हेमंत नेताम ने खुद को प्रभावशाली बताकर स्वास्थ्य, शिक्षा और जल संसाधन विभागों में सरकारी नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाया। इसके बदले प्रति व्यक्ति दो से तीन लाख रुपए की मांग की गई। झांसे में आकर कई युवाओं ने लाखों रुपए की रकम हेमंत को सौंप दी।

पैसा भी गया, नौकरी भी नहीं मिली, मिली धमकियां

लंबे समय तक न तो नौकरी लगी और न ही पैसे वापस किए गए। जब पीड़ितों ने दबाव बनाया तो उन्हें धमकियां दी गईं। थक-हार कर पीड़ितों ने सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

लेखापाल पिता की भी संदिग्ध भूमिका

जांच में खुलासा हुआ कि हेमंत के पिता मोहित नेताम ने भी ठगी में सहयोग किया।सरकारी कर्मचारी के तौर पर अपनी साख और पद का फायदा उठाकर उन्होंने लोगों का विश्वास जीतने में बेटे की मदद की। कई बार सौदे फाइनल करने में खुद शामिल रहे।

कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच तेज

कोतवाली पुलिस ने हेमंत नेताम और मोहित नेताम के खिलाफ IPC की ठगी व विश्वासघात की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि ठगी की कुल रकम कितनी है और कितने लोग इसके शिकार हुए हैं।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button