20 अगस्त को होगा छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार, तीन नए मंत्री लेंगे शपथ

रायपुर । छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चला आ रहा सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है। अब यह तय हो गया है कि 20 अगस्त को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इस दौरान आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव मंत्री पद की शपथ लेंगे। तीनों विधायकों ने सोमवार देर रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके नामों पर मुहर लग गई।
मुलाकातों से बढ़ी चर्चाएं
शपथ ग्रहण से पहले सोमवार को राजधानी में सियासी हलचल तेज रही। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी राज्यपाल रमन डेका से मुलाकात की थी। उनकी इस मुलाकात ने कई तरह की अटकलों को जन्म दिया, हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने यह समय दस दिन पहले ही मांगा था। वहीं देर रात सीएम हाउस में गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब की सीएम से मुलाकात ने कैबिनेट विस्तार पर मुहर लगा दी।
14 मंत्रियों का फार्मूला लागू
तीन नए चेहरों के शामिल होने के साथ ही साय सरकार का मंत्रिमंडल अब 14 सदस्यों का होगा। यह पहली बार होगा जब छत्तीसगढ़ में 14 मंत्री होंगे। इससे पहले राज्य गठन के बाद से अधिकतम 13 मंत्री ही बनते आए हैं। विधानसभा के नियमों के तहत 90 विधायकों में 13.5 मंत्री हो सकते हैं। हरियाणा की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी 14 मंत्री शामिल किए जाएंगे।
सीएम का विदेश दौरा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त से विदेश दौरे पर जाएंगे। माना जा रहा था कि इससे पहले ही मंत्रिमंडल विस्तार कर लिया जाएगा। अब यह तय हो गया है कि 20 अगस्त को नए मंत्री शपथ लेंगे और उससे पहले 19 अगस्त को कैबिनेट की बैठक होगी।