छत्तीसगढ़

नक्सलियों के पुनर्वास की नई राह: छत्तीसगढ़ सरकार देगी नसबंदी करवाने वाले सरेंडर नक्सलियों को टेस्ट ट्यूब बेबी की सुविधा!

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास की दिशा में एक अनोखी और संवेदनशील पहल की है। सरकार अब उन सरेंडर नक्सलियों को टेस्ट ट्यूब बेबी (IVF) की सुविधा उपलब्ध कराएगी, जिनकी नक्सली जीवन के दौरान जबरन नसबंदी कर दी गई थी और जो अब माता-पिता बनने की इच्छा रखते हैं।

राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आज मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई नक्सलियों को उनके संगठनों ने सिर्फ समाज और परिवार से नहीं, बल्कि पिता बनने के अधिकार से भी वंचित कर दिया। लेकिन अब सरकार उन सभी लोगों को वैज्ञानिक तकनीकों के माध्यम से संतान सुख देने का प्रयास करेगी।

डिप्टी सीएम ने कहा – “हम चाहते हैं कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली न सिर्फ मुख्यधारा से जुड़ें, बल्कि उन्हें एक सम्मानजनक जीवन मिले। इसके तहत नसबंदी से पीड़ित लोगों को टेस्ट ट्यूब बेबी की सुविधा दी जाएगी। यह सरकार की एक संवेदनशील सोच है जो उन्हें एक नई शुरुआत का अवसर देती है।”

सामूहिक विवाह योजना भी

सरकार पुनर्वास केंद्रों में रह रहे युवा सरेंडर नक्सलियों के विवाह की भी चिंता कर रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इनके लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे ये युवा एक नया पारिवारिक जीवन शुरू कर सकें।

बारिश में भी जारी रहेगा एंटी नक्सल ऑपरेशन

मानसून के दौरान एंटी नक्सल ऑपरेशन की रणनीति पर डिप्टी सीएम ने बताया कि भारी बारिश में अभियान चुनौतीपूर्ण जरूर होता है, लेकिन हमारे जवान इसके लिए हैदराबाद में विशेष ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जवानों का हौसला हर परिस्थिति में मजबूत है और ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button