दोस्ती को किया शर्मसार: युवक ने कुल्हाड़ी से दोस्त की गला काटकर की हत्या, गांव में फैली दहशत

गरियाबंद| जिले के छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कनेशर से आज सुबह एक रोंगटे खड़े कर देने वाली हत्या की खबर सामने आई है। गांव के दो साथियों के बीच हुए विवाद ने इस कदर खौफनाक रूप ले लिया कि एक युवक ने अपने ही दोस्त की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान मिलाप राम ध्रुव के रूप में हुई है, जबकि आरोपी मानसिंह खिलारे को पुलिस ने घटना के कुछ ही समय बाद गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की पूरी जानकारी:
घटना: आपसी विवाद के बाद कुल्हाड़ी से तीन बार गला रेत कर
हत्या स्थान: ग्राम कनेशर, थाना छुरा, जिला गरियाबंद
समय: आज सुबह
हत्या का तरीका: कुल्हाड़ी से गले पर तीन वार
प्रत्यक्षदर्शी: गांव वालों के अनुसार आरोपी ने घटना को अंजाम देकर शव को बाहर फेंका और खुद घर के अंदर छिप गया पुलिस कार्रवाई: सूचना मिलने पर छुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया
जांच स्थिति: प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद का मामला सामने आया है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी बारीकी से जांच की जा रही है शव: पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
गांव में दहशत और स्तब्धता का माहौल:
यह घटना न सिर्फ हत्या की बल्कि दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाली है। मिलाप राम की बेरहमी से हत्या के बाद गांव में आतंक और दुख का माहौल है। लोग इस क्रूर घटना से गहरे सदमे में हैं।
पुलिस का बयान:
“हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।”