मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की तैयारी पूरी,कलेक्टर ने की समीक्षा
दोनों लोकसभा क्षेत्र के लिए 450 से अधिक कर्मचारी रहेंगे तैनात, बनाएं गए है 59 काउंटर
चतुर मूर्ति वर्मा /बलौदाबाजार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कार्य को अंतिम रूप दिया गया है। उन्होने सभी अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी में किसी भी दल को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए इसका विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी।
उन्होने मंडी परिसर में पार्किंग से लेकर मूलभूत सुविधाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। जिले से संबधित दोनों लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा एवं रायपुर अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 456 कर्मचारी वितरण में तैनात रहेंगे। जिसमें विधानसभा बिलाईगढ़ क्रमांक 43 में 84, कसड़ोल 44 में 156, बलौदाबाजार 45 में 90 एवं भाटापारा 46 में 126 कर्मचारी शामिल है। इसी तरह चारो विधानसभा क्षेत्र के लिए वितरण हेतु 59 काउंटर बनाए गए है। जिसमें विधानसभा बिलाईगढ़ क्रमांक 43 के लिए 11 कसड़ोल 44 के लिए 21 बलौदाबाजार 45 के लिए 11 एवं भाटापारा 46 के लिए 16 काउंटर शामिल है। इस दौरान सभी सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।