चतुर मूर्ति वर्मा/ बलौदाबाजार जिले में सफलतापूर्वक धान खरीदी का कार्य संपन्न तो हो गया है लेकिन समय पर उठाव नहीं होने को लेकर समिति प्रबंधकों ने ज्ञापन सौंपकर जल्द उठाव की मांग की साथ ही 28 फरवरी फरवरी तक उठाव नहीं होने पर जिला विपणन अधिकारी को धान भौतिक सत्यापन कर स्कंद देने की चेतावनी दी..…
समिति प्रबंधकों की चिंता
जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पूरी होने के बावजूद अभी तक उठाव नहीं हो सका है। अब समिति प्रबंधकों को सूखत की चिंता सता रही है। धान के उठाव में तेजी लाने को लेकर समिति प्रबंधकों ने कई बार ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश लेकिन अब तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला
धान खरीदी की शुरुवात छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर 2023 से 4 फरवरी तक की गई थी। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा की घोषणा के अनुसार खरीदी की गई, जिससे किसानों को धान बेचने का दोबारा मौका मिला जिसके चलते इस वर्ष बमफर धान खरीदी की गई
खरीदी के मामले में जिला 3 नंबर पर धान खरीदी के मामले में बलौदाबाजा जिला तीसरे नम्बर मे रहा लेकिन दूसरी ओर देखे तो जिले में उठाव बहुत ज्यादा सुस्त नज़र आ रहा आपको बता दे जिले में समर्थन मूल्य धान खरीदी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिला के 129 समितियों के 166 उपार्जन केंद्रों में 8721632.40 क्विंटल धान खरीदी हुआ है। जिसमें से धान परिवहन 6128717.80 क्विंटल हुआ है अभी भी 2592914.60 क्विंटल धान परिवहन हेतु शेष बाकी है। डीओ नहीं काटने व धान परिवहन नहीं होने के कारण अत्यधिक मात्रा में धान उपार्जन केंद्रों में धान भंडारित है।
क्या कहता हैं धान खरीदी नीति धान खरीदी नीति 2023.24 के कंडिका क्रमांक 17.4 में यह प्रावधान है, कि खरीदी केन्द्र में धान की मात्रा बफर स्टाक की सीमा से ज्यादा होने पर 72 घंटे के भीतर शीघ्र उठाव किया जावेगा। चूंकि धान उपार्जन केंद्रों में अत्यधिक मात्रा में धान जाम पड़ा हुआ है किंतु आज दिनांक तक धान उपार्जन केंद्रों में 2592914.60 क्विंटल धान परिवहन हेतु शेष बाकी है। जो एक माह से भी ज्यादा का समय हो गया है कई उपार्जन केंद्रों में नाममात्र खानापूर्ति के नाम पर डी.ओ. कटा था। उसके परिवहन होने के पश्चात आज दिनांक 21/02/2024 तक धान परिवहन के लिए एक भी डी.ओ. जारी नहीं किया गया है। जो कि समितियों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है
हड़ताल की चेतावनी अध्यक्ष मनीराम कैवर्त ने चेतावनी देते हुए कहा समितियों में अधिक दिनों तक धान स्टाक का भण्डारण रहने से समिति को सुखत, बारदाना फटने अतिरिक्त हमाली, चौकीदारी, बिजली बिल, असमायिक वर्षा से क्षति एवं चूहे से नुकसान हो रहा है। इन समस्या को निराकृत करने का निवेदन किया गया था लेकिन अभी तक समस्याओ का निराकरण नहीं किया गया है। जिससे समितियों के कर्मचारी आहत व दुखी है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि 28 फरवरी तक धान का उठाव नही किया गया तो पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के समिति कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर बैठेंगे जिसका जिम्मेदार सभी जिम्मेदार अधिकारी होंगे।
उपाध्यक्ष रामकुमार साहू ने क्या कहा समितियों में अधिक दिनों तक धान स्टाक का भण्डारण रहने से समिति को सुखत, बारदाना फटने अतिरिक्त हमाली, चौकीदारी, बिजली बिल जैसी कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है इसके लिए पूर्व में भी जिला संघ के द्वारा दिनांक 06.02.2024 को ज्ञापन पत्र के माध्यम से जिलाधीश महोदय एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला खादय अधिकारी. जिला विपणन अधिकारी नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है।उपरोक्त समस्याओं का तीन दिवस के भीतर निराकरण नहीं होने पर जिला बलौदाबाजार भाटापारा के समस्त समिति कर्मचारी कलमबंद हडताल के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी विपणन संघ एवं शासन प्रशासन की होगी।
विपणन अधिकारी निधि शशांक शुक्ला ने क्या कहा शासन से कार्य योजना आएगी तभी धन उठाव होगा हमारा प्रयास रहता है कि हम जल्द से जल्द नियम के अनुसार धान का उठाव करें अभी डीईओ नहीं कट रहा है शासन से कार्य योजना आएगी तो धन उठाव होगा