छत्तीसगढ़ में तबादलों का सिलसिला जारी, 14 जनपद पंचायतों के CEO का ट्रांसफर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों प्रशासनिक स्तर पर व्यापक फेरबदल देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने अब जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (CEO) का तबादला किया है। बुधवार को जारी आदेश के तहत एक साथ 14 सीईओ को इधर से उधर किया गया है।
इस संबंध में आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किया गया है, जिसमें संबंधित अधिकारियों को नई पदस्थापना स्थल पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार के इस कदम को प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाने की दिशा में उठाया गया निर्णय माना जा रहा है। लगातार हो रहे इन तबादलों से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार प्रशासनिक ढांचे को चुस्त-दुरुस्त करने के प्रयास में जुटी हुई है।
पूरी तबादला सूची में जिन जनपदों के सीईओ बदले गए हैं, उनमें कई महत्वपूर्ण जिलों के अधिकारी शामिल हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय प्रशासनिक आवश्यकताओं और कार्य निष्पादन के मूल्यांकन के आधार पर लिया गया है।