दुर्ग में ED की बड़ी कार्रवाई, होटल कारोबारी विजय अग्रवाल से 70 लाख कैश जब्त

भिलाई/दुर्ग। मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को रेलवे ठेकेदार और होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के खिलाफ एक साथ दिल्ली और दुर्ग में छापेमारी की। इस दौरान ईडी ने 70 लाख रुपए नकद, कई मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।
छापेमारी सुबह 6 बजे शुरू हुई जब ईडी की दो टीमें दीपक नगर, दुर्ग स्थित विजय अग्रवाल के घर पहुंचीं। अधिकारियों ने सुरक्षा गार्ड को आधिकारिक पहचान पत्र दिखाया और फिर अंदर प्रवेश कर परिवार को जांच में सहयोग करने को कहा। इसके बाद टीम ने अग्रवाल के होटल सागर, उसके कैशियर और मैनेजर के घर पर भी छापे मारे।
ईडी की कार्रवाई देर शाम तक चली और तीनों स्थानों से नकद राशि, मोबाइल और दस्तावेजों की बरामदगी हुई।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप की काली कमाई से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क को लेकर की गई है। इस मामले में सौरभ आहुजा मुख्य कड़ी माना जा रहा है, जो जयपुर में अपनी शादी के दौरान ईडी की रेड के समय फरार हो गया था।
शादी समारोह में शामिल सभी मेहमानों से ईडी ने पूछताछ की थी, जिसमें विजय अग्रवाल की मौजूदगी ने जांच एजेंसी को उसके सट्टा नेटवर्क से जुड़ाव का सुराग दिया। सूत्रों के अनुसार, अग्रवाल का नाम इस नेटवर्क के जरिए रकम को इधर-उधर करने वालों से जोड़कर सामने आया है।
ईडी की इस कार्रवाई से दुर्ग और भिलाई के व्यापारिक हलकों में खलबली मच गई है। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के घेरे में आए विजय अग्रवाल को लेकर अब कई सवाल उठ रहे हैं।
ED की आगे की जांच में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। एजेंसी फिलहाल जब्त दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ की डिजिटल फॉरेंसिक जांच में जुटी है।