जशपुर

अंडे से भरी पिकअप पलटी, ग्रामीणों ने सड़क पर बिखरे अंडों पर किया धावा

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर लोग कह रहे हैं। अबतक आपने टैंकर या वाहन पलटने पर मुर्गियों – मछलियों, सब्जियों और डीजल – पेट्रोल की लूट के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने टूटे हुए अंडे की लूट की खबर सुनी है। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक ऐसा ही लूट मामला सामने आया है। जिसे देखकर लोग भी हैरान हो गए है। यहाँ अंडे से भरी पिकअप पलट गयी। जिसे लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई।

अंडे से भरी वाहन पलटी

दरअसल, यह पूरा मामला बागबहार थाना क्षेत्र के कुकरगांव का है। यहाँ के अंडे से भरी एक तेज रफ़्तार पिकअप खरसिया से कांसाबेल की ओर जा रही थी। तेज रफ़्तार होने की वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप पलटते ही वाहन में रखे सभी अंडे फुट गए। हालाँकि कुछ बच गए।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button