जशपुर
अंडे से भरी पिकअप पलटी, ग्रामीणों ने सड़क पर बिखरे अंडों पर किया धावा

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर लोग कह रहे हैं। अबतक आपने टैंकर या वाहन पलटने पर मुर्गियों – मछलियों, सब्जियों और डीजल – पेट्रोल की लूट के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने टूटे हुए अंडे की लूट की खबर सुनी है। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक ऐसा ही लूट मामला सामने आया है। जिसे देखकर लोग भी हैरान हो गए है। यहाँ अंडे से भरी पिकअप पलट गयी। जिसे लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई।
अंडे से भरी वाहन पलटी
दरअसल, यह पूरा मामला बागबहार थाना क्षेत्र के कुकरगांव का है। यहाँ के अंडे से भरी एक तेज रफ़्तार पिकअप खरसिया से कांसाबेल की ओर जा रही थी। तेज रफ़्तार होने की वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप पलटते ही वाहन में रखे सभी अंडे फुट गए। हालाँकि कुछ बच गए।