तन्हाई में बुजुर्ग की मौत, तीन दिनों तक कुर्सी पर पड़ी रही लाश, बदबू से हुआ खुलासा

रतनपुर | रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोंडी से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। गांव के 70 वर्षीय हरिप्रसाद तिवारी की तन्हाई में मौत हो गई। बुजुर्ग की लाश तीन दिनों तक उसी कुर्सी पर पड़ी रही, जहां वह अंतिम सांसें ले रहे थे। जब आसपास के लोगों को घर से उठती तेज दुर्गंध का आभास हुआ, तब जाकर घटना का पता चला।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक हरिप्रसाद तिवारी की पत्नी इन दिनों अपनी बेटी के पास गई हुई थी। उनकी छह बेटियाँ हैं, लेकिन घटना के समय वे सभी बाहर थीं। बुजुर्ग अकेले ही घर में रह रहे थे। संभवतः हार्ट अटैक या किसी अन्य कारण से उनकी मौत हो गई, लेकिन तीन दिनों तक किसी को भनक नहीं लगी।
गांववासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस घटना ने एक बार फिर समाज में बुजुर्गों की तन्हाई और उपेक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हरिप्रसाद तिवारी एक शांत और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग की है कि बुजुर्गों की सुरक्षा और देखभाल के लिए गांवों में कोई ठोस व्यवस्था बनाई जाए।