Explore

Search

January 8, 2025 1:55 am

Our Social Media:

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़
  • Marketing Hack4u
  • Traffic Tail
  • Best News Portal Development Company In India

किसान परेशान, बैंक से पैसे निकालने में किसानों के छूट रहे पसीने

चतुर मूर्ति वर्मा/बलौदबाजार – भुइया के भगवान कहे जाने वाले किसान इस समय दोहरी मार झेल रहे हैं एक तो खराब मौसम की वजह से किसान चिंतित है वहीं दूसरी तरफ जिन किसानों ने अपना धान सोसाइटी में बेचा है उनको पैसे निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है बैंकों से पैसा निकालेने में किसानों के ठंड के मौसम में पसीने छूट जा रहे हैं जिले के लगभग सभी सहकारी बैंकों में किसनो की लंबी कतर देखी जा सकती है एक ऐसी ही तस्वीर लवन सहकारी बैंक में सामने आई है जहां समय पर पैसा नहीं मिलने की वजह से किसानों में काफी आक्रोश देखने मिला इतना ही नहीं वहां मौजूद किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए पैसा लेनदेन करने की बात कही.

वहीं पूरे मामले को लेकर शाखा प्रबंधक शिव प्रसाद साहू ने किसानों से पैसे लेने की बात को नाकरते हुए बताया कि हमारे द्वारा रोजाना किसानों के लिए 3 करोड़ का डिमांड किया जाता है लेकिन डिमांड के हिसाब से राशि नहीं मिलने के कारण किसानों को इंतजार करना पड़ रहा है.

CM Express 24
Author: CM Express 24

Leave a Comment

लाइव टीवी
Advertisement
Best News Portal Development Company In India
लाइव क्रिकेट स्कोर
Marketing Hack4u