छत्तीसगढ़

FD धारकों को लगा झटका! छत्तीसगढ़ में Axis Bank शाखा में करोड़ों की धोखाधड़ी, अधिकारी फरार

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ शहर में स्थित महावीर तालाब के सामने एक्सिस बैंक की शाखा में करोड़ों रुपए की वित्तीय धोखाधड़ी (Financial Fraud) का बड़ा मामला उजागर हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बैंक के लोन विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने ग्राहकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से बिना अनुमति 80% तक राशि निकाल कर लोन के रूप में अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी।

सूत्रों के अनुसार, यह फर्जीवाड़ा कोई सामान्य लापरवाही नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। धोखाधड़ी की रकम लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस घोटाले में डोंगरगढ़ के कई प्रतिष्ठित व्यापारी, राइस मिलर्स, सूदखोर और बड़े किसान शामिल हैं, जो अब इस जालसाजी का शिकार हो चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, जिस बैंक अधिकारी पर इस आर्थिक अपराध (Financial Crime) का आरोप है, वह पिछले एक सप्ताह से फरार है। बैंक प्रबंधन इस पूरे मामले को दबाने की कोशिशों में जुटा है और आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

शहर के व्यापारिक वर्ग में इस फर्जीवाड़े को लेकर भारी दहशत है। हालांकि सभी इस घोटाले की चर्चा आपस में कर रहे हैं, लेकिन कोई भी व्यक्ति खुलकर सामने आकर बयान देने को तैयार नहीं है।

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र शाह ने मीडिया को बताया कि उन्हें मामले की सूचना मिली है। उन्होंने कहा, “फिलहाल कितनी राशि का गबन हुआ है, इसका आंकलन किया जा रहा है। बैंक की ओर से अब तक कोई औपचारिक एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं कराई गई है।”

हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आने वाले एक-दो दिनों में पीड़ित ग्राहकों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई शुरू की जा सकती है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button