Explore

Search

January 10, 2025 12:54 am

Our Social Media:

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़
  • Marketing Hack4u
  • Traffic Tail
  • Best News Portal Development Company In India

महिला सुरक्षा कर्मी ने युवक को जड़ा तमाचा

चतुर मूर्ति वर्मा/बलौदाबाजार  बलौदा बाजार जिले के संयुक्त कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को होने वाली जनदर्शन में बीते सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जिसमें एक युवक और सुरक्षाकर्मी के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया बता दे यह विवाद उसे समय हुआ जब कलेक्टर साहब अपने कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्या सुन रहे थे तभी कभी विवाद की स्थिति निर्मित होने से लोगों का ध्यान आकृष्ट हुआ और आसपास के लोग इकट्ठे होने लगे कलेक्ट परिसर में खलबली मच गई आनन फानन में युवक को कोतवाली थाना लाया गया नगर सेवा के सिपाही अनुराधा कश्यप की शिकायत पर युवक जितेन्द कुमार निवासी टोपा भाटापारा के ऊपर शांति भंग करने की आशंका धारा 151 के तहत कार्यवाही किया गया है कोतवाली पुलिस की माने तो युवक शराब के नशे में था जिसका मुलायजा करवरकर कराया गया है

     सूत्र
भाटापारा निवासी जीतेंद्र कुमार किसी कारण कलेक्टर कार्यालय आया था कलेक्ट कार्यालय से गुजरते समय जितेंद्र के मोबाइल में किसी का काल आया कॉल रिसीव कर जितेंद्र ऊंची आवाज में बात करने लगा तभी कलेक्टर कक्ष के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर्मचारियों के द्वारा युवक को धीरे बात कर वहां से निकल जाने को कहा गया बात को नहीं माने से नाराज अनुराधा कश्यप महिला नगर सैनिक ने युवक को जोरदार तमाचा जड़ दिया घटना के बाद काफी देर तक हाईओल्टेज ड्रामा चलता रहा

सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल
बलौदा बाजार जिले के संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी भिलाईगढ़ क्षेत्र में रहने वाला युवक रोशन मानिकपुरी बेरोजगारी एवं लोन प्रकरण का लंबे समय के संघर्ष के बाद भी निराकरण नहीं होने के चलते जनदर्शन में ही जहर का सेवन कर अपने आप को खत्म करने का प्रयास किया गया था ऐसे में सुरक्षा पर सवाल खड़ा होना लाजमी है एक के बाद एक हो रही घटनाओं से एक चीज तो साफ है कहीं ना कहीं सुरक्षा की कमी के चलते कोई भी व्यक्ति किसी भी हालत में कलेक्टर परिसर के अंदर प्रवेश कर सकता है जिला प्रशासन को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है

कलेक्ट कार्यालय में
अभी भी मौजूद हैं नशेबाज                    जिले के संयुक्त कार्यालय में लगभग 60 से अधिक कार्यालय संचालित है इस कार्यालय में एक ऐसा भी कार्यालय है जहां रोज शराब के नशे में कर्मचारी काम करते हैं और इतना ही नहीं उसे कर्मचारियों के पास लेखा-जोखा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है ऐसे में नशे की हालत में काम करने कितना उचित है यह तो जिम्मेदारो ही तय करेगे

क्या कहा कलेक्टर ने                          कलेक्टर चंदन कुमार ने इस पूरे प्रकरण को लेकर अभिज्ञता जाहिर करते हुए पूरे मामले की जानकारी लेने की बात कही है 

 

 

CM Express 24
Author: CM Express 24

Leave a Comment

लाइव टीवी
Advertisement
Best News Portal Development Company In India
लाइव क्रिकेट स्कोर
Marketing Hack4u