सोशल मीडिया के जाल में उलझीं चार नाबालिग, घर से मुंबई की ओर निकली, पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ के रायपुर के महादेव घाट से लापता हुई भिलाई की चार नाबालिग लड़कियों को दुर्ग पुलिस ने नागपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है। ये सभी लड़कियां इंस्टाग्राम पर मुंबई निवासी एक युवक के संपर्क में आई थीं और उसके बहकावे में आकर बिना परिजनों को बताए घर से निकल गई थीं।
महादेव घाट घूमने गईं, फिर लापता हो गईं
घटना 21 जुलाई की है। चारों नाबालिग लड़कियां रायपुर के महादेव घाट घूमने के बहाने घर से निकली थीं। लेकिन दोपहर बाद अचानक उनके मोबाइल फोन बंद हो गए और परिजनों से संपर्क टूट गया। काफी देर तक इंतजार और खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने सुपेला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन से मिली अहम जानकारी
शिकायत के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महादेव घाट क्षेत्र के CCTV फुटेज और लड़कियों के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करना शुरू किया। जांच में सामने आया कि चारों लड़कियां ट्रेन से मुंबई की ओर रवाना हो चुकी हैं।
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिल्म इंडस्ट्री का दिया सपना
पूछताछ में खुलासा हुआ कि चारों लड़कियों की इंस्टाग्राम पर एक अनजान युवक से दोस्ती हुई थी, जिसने खुद को मुंबई का निवासी बताया था। आरोपी युवक ने लड़कियों को घूमाने और फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का झांसा देकर मुंबई बुलाया था।
नागपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल रेस्क्यू, मुंबई नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
दुर्ग पुलिस ने नागपुर पुलिस के सहयोग से संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए चारों नाबालिगों को नागपुर रेलवे स्टेशन से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। पुलिस अब आरोपी युवक और उसके पूरे नेटवर्क की तलाश कर रही है। मुंबई कनेक्शन और संभावित मानव तस्करी के एंगल से भी जांच की जा रही है।
अभिभावकों से सीएसपी की अपील – सोशल मीडिया पर रखें निगरानी
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने इस घटना पर चिंता जताते हुए अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए अनजान लोगों से बढ़ती दोस्ती और उनके झूठे वादे बच्चों को गलत दिशा में धकेल सकते हैं। पुलिस लगातार इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेकर निगरानी कर रही है।