बलौदाबाजार

टूटे रास्तों पर सफर करती बच्चियां, कलेक्टर से लगाई सड़क और बस की गुहार

बलौदाबाजार-भाटापारा। सकलोर गांव की स्कूली छात्राएं आज सड़क जर्जर हालत में होने से परेशान होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और अपनी व्यथा सुनाई। हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र की भारी भरकम ट्रकों की आवाजाही के कारण सकलोर से हिरमी तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है, जिससे आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। बच्चों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सड़क की तत्काल मरम्मत और बस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

छात्राओं ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र द्वारा उनके गांव को गोद ग्राम घोषित किया गया है, लेकिन अब तक न तो सड़क सुधारी गई है और न ही स्कूली बच्चों के लिए कोई परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। छात्राओं ने कहा कि स्कूल आने-जाने के दौरान उन्हें खराब सड़कों और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में है।

उन्होंने यह भी बताया कि सीमेंट संयंत्र के भारी वाहनों के कारण सड़क की स्थिति और खराब होती जा रही है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चियों ने जिला प्रशासन और संयंत्र प्रबंधन से अपील की कि या तो सड़क मरम्मत कराई जाए या फिर बच्चों के लिए सुरक्षित बस सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि वे समय पर और सुरक्षित स्कूल पहुंच सकें।

कलेक्टर ने छात्राओं को समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है और संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश देने की बात कही है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button