चतुर मूर्ति वर्मा/बलौदाबाजार
लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु पेट्रोल पम्प संचालकों को सुरक्षित स्टॉक रखने दिए गए निर्देश,कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बलौदाबाजार,27 मार्च 2024/ कलेक्टर के एल चौहान द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के संपादन में डीजल एवं पेट्रोल की अतिरिक्त आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट एवं हाईस्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 1980 की कड़िका 10 के तहत समस्त पेट्रोल एवं डीजल अनुज्ञप्तिधारियों को नियमानुसार स्टॉक सुरक्षित (डेड स्टॉक सीमा को छोड़कर) रखने को दिए गए हैं। इस हेतु उन्होंने विस्तृत आदेश जारी की है। कलेक्टर चौहान ने उक्त आदेश में विधानसभा निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पादित करने पर बल देते हुए नियमानुसार स्टॉक रखने के निर्देश दिए है ..
क्या है नियम
बलौदाबाजार एवं भाटापारा शहर के लिए पेट्रोल पंपों में डीजल 3000 लीटर, पेट्रोल 1500 लीटर,नगर पंचायत क्षेत्र के पेट्रोल पंप में डीजल के 2000 लीटर, पेट्रोल 1000लीटर इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में डीजल के 2000लीटर,पेट्रोल 1000 लीटर का स्टॉक सुरक्षित रखने हेतु जिले में स्थित सभी ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया गया है।
पुलिस विभाग भी रखेंगे स्टॉक
इसके साथ ही पुलिस विभाग को पुलिस बल एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के परिवहन हेतु सुरक्षित स्टॉक रखे जाने कहा। उन्होंने सुरक्षित स्टॉक के डीजल एवं पेट्रोल का वितरण आवश्यकतानुसार प्रोटोकॉल अधिकारी,खाद्य अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के निर्देशानुसार वितरित करने को कहा है।
लापरवाही बर्दास्त नही
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कल चौहान ने स्पष्ट कर दिया है जिले में संचालित पेट्रोल पंप संचालक आदेश का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार सक्त कार्यवाही की जाएगी …