धमतरी

अवैध रेत परिवहन रोकने पहुंचे पंच को माफियाओं ने कुचलने की कोशिश, ट्रैक्टर जब्त

धमतरी। जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन का मामला अब जानलेवा हमले में बदलता जा रहा है। सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलरगांव के भुरसी डूंगरी में अवैध रेत परिवहन रोकने पहुंचे वार्ड पंच गजेंद्र कुमार नेताम पर माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की।

कूदकर बचाई जान

वार्ड पंच गजेंद्र नेताम को जैसे ही इलाके में अवैध खनन की सूचना मिली, वह अपनी बाइक से मौके पर पहुंचे। तभी रेत माफियाओं ने उन्हें कुचलने के उद्देश्य से ट्रैक्टर चढ़ा दिया। गनीमत रही कि नेताम समय रहते बाइक से कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि, उनकी बाइक ट्रैक्टर के नीचे आ गई और एक पेड़ से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घायल पंच का अस्पताल में इलाज जारी

इस हमले में वार्ड पंच को पैर में चोट आई है। उन्हें पहले उप स्वास्थ्य केंद्र और फिर नगरी शासकीय अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज जारी है।

रेत माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

पंच ने बताया कि सीता नदी क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन बेधड़क जारी है, और खनिज विभाग की लापरवाही के चलते माफिया पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों तक पर हमले होने लगे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

प्रशासन की कार्रवाई शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालकों पर चालान की कार्रवाई की गई। ट्रैक्टरों को जब्त कर सिहावा थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button