रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 1 जुलाई से बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव

नई दिल्ली। यात्रियों को तत्काल टिकट पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में अहम बदलावों की घोषणा की है। इन संशोधनों का उद्देश्य बुकिंग में पारदर्शिता लाना, फर्जीवाड़े पर रोक लगाना और वास्तविक यात्रियों को योजना का लाभ पहुंचाना है।
ये हैं नए बदलाव:
1 जुलाई से तत्काल टिकट केवल आधार सत्यापित यात्रियों को:
अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से तत्काल टिकट की बुकिंग केवल उन्हीं यात्रियों के लिए संभव होगी, जिनका आधार सत्यापन पूरा हो चुका है।
15 जुलाई से अनिवार्य होगा OTP आधारित आधार सत्यापन:
ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान, यात्री को आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP डालना होगा, तभी बुकिंग संभव हो सकेगी।
काउंटर और एजेंट बुकिंग पर भी लागू होगा OTP सत्यापन:
15 जुलाई से पीआरएस काउंटर और अधिकृत एजेंटों द्वारा टिकट बुक करते समय भी उपयोगकर्ता के मोबाइल नंबर पर OTP आधारित सत्यापन अनिवार्य किया जाएगा।
एजेंटों पर लगाम, पहले 30 मिनट बुकिंग पर रोक:
एसी क्लास के लिए सुबह 10:00 से 10:30 बजे और गैर-एसी क्लास के लिए 11:00 से 11:30 बजे तक अधिकृत एजेंट तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। इससे आम यात्रियों को पहले अवसर मिलेगा और बल्क बुकिंग पर रोक लगेगी।
रेल मंत्रालय ने क्या कहा?
रेल मंत्रालय ने सभी यात्रियों से इन बदलावों की जानकारी लेने और असुविधा से बचने के लिए अपने आईआरसीटीसी प्रोफाइल को आधार से जोड़ने की अपील की है। रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) और IRCTC को आवश्यक तकनीकी बदलावों के निर्देश दिए गए हैं।