चतुर मूर्ति वर्मा / बलौदाबाजार
गिरौदपुरी धाम पहुचेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आगमन को लेकर कलेक्टर-एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संत शिरोमणी बाबा गुरुघासीदास जी के जन्मस्थली एवं तपोभूमि गिरौदपुरी में 16 मार्च 2024 को आगमन होने जा रहा है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार साय 1 बजे पुलिस ग्रांउड से हेलीकाप्टर से रवाना होगे 1:30 बजे गिरौदपुरी पहुंचकर मंदिर दर्शन कर बाबा गुरु घासीदास से छत्तीसगढ़ की समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगेगे तदपश्चात जैतखाम का अवलोकन करेगे लगभग आधे घंटे का समय बाबा के चरणों में समर्पित कर 2 बजे के आसपास रायपुर के लिए रवाना होगे…
आगमन को लेकर कलेक्टर के. एल. चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने शुक्रवार को गिरौदपुरी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर हेलीपेड, जैतखाम एवं गुरु मंदिर मार्ग में आवश्यक व्यवस्था हेतु जरूरी निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं एसएसपी ने हेलीपेड, जैतखाम एव गुरु मंदिर मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। हेलीपेड में सभी आवश्यक तयारी के लिए लोक निर्माण विभाग , आबकारी विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।भविष्य की जरूरत को दृष्टिगत रखते हुए हेलीपेड में स्थायी ग्रीन रूम निर्माण के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। गुरु मंदिर मार्ग के बेटिकेटिंग का निरीक्षण करते हुए मंदिर प्रवेश के स्थान पर बेरिकेटिंग की ऊँचाई बढ़ाने कब निर्देश दिए। इसी प्रकार सुरक्षा एवं आवागमन की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिए गए। पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई पर विषेष ध्यान रखने सीएमओ एवं जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया।
इस दौरान आईपीएस रवि कुमार कुर्रे, डीएफओ मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर व्हीसी एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।