चतुर मूर्ति वर्मा/बलौदाबाजार छ ग शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टेसूलाल धुरंधर ने सरकारी स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत संचालित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी जी के ध्येय वाक्य ‘सबका प्रयास‘ की दिशा में सार्थक पहल करते हुए छ ग की विष्णुदेव सरकार ने स्कूल और समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों में न्यौता भोजन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति, संगठन या फिर समाज के लोग स्वेच्छा से विभिन्न तीज त्यौहार व खुशी के अवसरों पर सरकारी स्कूलों में स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शाला के सभी कक्षाओं के बच्चों को पूर्ण भोजन, कक्षा विशेष के लिए आंशिक भोजन या दूध,फल ,मिठाई आदि अतिरिक्त पोषण आहार उपलब्ध कराकर न्यौता भोजन योजना में सहभागी बन सकेंगे छ ग शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टेसूलाल धुरंधर ने सरकारी स्कूलों में नेवता भोजन की शुरुआत को सराहनी पहल बताया साथी संगठन और आम लोगों से खुशी के अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ समय विताकर अपनी खुशी के पल में शामिल करने की अपील की…