चतुर मूर्ति वर्मा – बलौदाबाजार
बलौदा बाजार जिले के भद्रापाली गांव में अंबुजा अदानी सीमेंट प्लांट के विस्तार को लेकर आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों ने विरोध और समर्थन दोनों जताए। विरोध करने वाले ग्रामीणों ने जल संकट, प्रदूषण और रोजगार की कमी जैसे मुद्दे उठाए, जबकि कुछ ने प्लांट के विस्तार को रोजगार के अवसर के रूप में समर्थन दिया।
अंबुजा अदानी सीमेंट लिमिटेड के लाइन 4 और 5 के साथ ही क्लिंकर, पावर प्लांट, सीमेंट प्लांट के विस्तार के लिए पर्यावरण विभाग द्वारा अंबुजा सीमेंट प्लांट से लगे ग्राम भद्रापाली में जनसुनवाई आयोजित की गई। इसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने अपना-अपना पक्ष रखा।इस दौरान कई ग्रामीणों ने विस्तार का कड़ा विरोध करते हुए आरोप लगाया कि इससे जल संकट, प्रदूषण, कृषि भूमि की हानि और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ेंगी। दूसरी ओर, कुछ ग्रामीणों ने अंबुजा फाउंडेशन और सीएसईआर के माध्यम से कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की।
परियोजना प्रस्तावक ने क्या कहा…
अदानी सीमेंट प्लांट के परियोजना प्रस्तावक कौशल मिश्रा ने ग्रामीणों की चिंताओं पर जवाब देते हुए मिश्रा ने कहा कि भद्रापाली पहुंच मार्ग को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की गई है। अगले कुछ दिनों में सड़क से जुड़े मुद्दों का सर्वे कर काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए बजट तैयार कर लिया गया है।इसके साथ ही रोजगार के मुद्दे को लेकर उन्होंने बताया कि 12 गांवों के लगभग 900 लोग वर्तमान में प्लांट में काम कर रहे हैं। हालांकि, जोखिम भरे कार्यों में कुशल मजदूरों को प्राथमिकता दी जा रही है। परियोजना पूरी होने पर रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे।प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बताया कंपनी ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए मिट्टी डालकर ग्रीन बेल्ट बनाएगी। इसके साथ ही धूल नियंत्रण के लिए भी उपाय किए जा रहे हैं।वही स्किल डेवलपमेंट के लिए कंपनी स्थानीय युवाओं को इलेक्ट्रिकल व्हीकल मेंटेनेंस जैसी स्किल ट्रेनिंग दे रही है। 30 युवाओं के बैच को ट्रेनिंग दी गई, जिससे उन्हें नौकरी मिली है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ग्रीनरी डेवलपमेंट और जलाशयों के गहरीकरण पर ध्यान दिया जाएगा।
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई प्रक्रिया
जिला प्रशासन से अपर कलेक्टर दीप्ति गौते ने कहा की जनसुनवाई की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है कुछ लोगों का विरोध था उसे दर्ज किया गया है, मूलभूत सुविधाओं की जो कमी थी उसे जल्द ही पूरा करने का कंपनी के तरफ से आश्वासन दिया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ जनसुनवाई
जनसुनवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जालीदार फेंसिंग की गई थी साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था वही कंपनी के तरफ से बड़ी संख्या में बाउंसर ऑन की नियुक्ति की गई थी ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।