रायपुर

मोदी सरकार के 11 साल पूरे: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सीएम साय को दी ओपन डिबेट की चुनौती, बोले – बताएं अच्छे दिन कहां हैं?”

रायपुर। मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (PCC चीफ) दीपक बैज ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल को ‘नाकामी का दौर’ बताया और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सीधा खुली बहस (ओपन डिबेट) की चुनौती दी।

दीपक बैज ने कहा, “देशभर में बीजेपी 11 साल की झूठी और विफल उपलब्धियों का ढिंढोरा पीट रही है। मोदी सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है – महंगाई, रोजगार, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और विदेश नीति सभी क्षेत्रों में निराशा ही हाथ लगी है।”

उन्होंने तंज कसते हुए पूछा – क्या पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ? क्या सिलेंडर 500 रुपये में मिल रहा है? क्या 2 करोड़ रोजगार का वादा पूरा हुआ? क्या अच्छे दिन आए?

बैज ने दावा किया कि “मेक इन इंडिया” एक जुमला बनकर रह गया है, और भारत की अर्थव्यवस्था आज नाजुक दौर से गुजर रही है। “ट्रिलियन इकॉनमी की बात करने वाले यह नहीं बताते कि प्रति व्यक्ति आय में भारत कहां खड़ा है। हंगर इंडेक्स में हम 105वें स्थान पर हैं।”

उन्होंने कहा कि देश में केवल कुछ पूंजीपतियों के हाथ में 40% से ज्यादा संपत्ति सिमट गई है, जिससे “विकसित भारत बनाम वंचित भारत” की स्थिति बन रही है।

सीएम को ओपन डिबेट की चुनौती
दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को खुली बहस के लिए आमंत्रित करते हुए कहा, “डेट, समय और चौक तय कर लीजिए। कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों के कामकाज को लेकर बहस करें। मुख्यमंत्री चुनौती स्वीकार करें।”

सुरक्षा और विदेश नीति पर भी सवाल
बैज ने हालिया पहलगाम हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि इंटेलिजेंस अलर्ट के बावजूद केंद्र सरकार सुरक्षा देने में नाकाम रही। उन्होंने सवाल उठाया कि अमेरिका को भारत के आतंरिक मामलों में दखल देने की इजाजत किसने दी? “सेना पर हमें गर्व है, लेकिन जब ट्रंप के कहने पर सीजफायर होता है और पीएम चुप रहते हैं, तो सवाल उठते हैं।”

बैज ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है और 11 साल का यह सफर महज “जुमलों और प्रचार” तक ही सीमित रहा है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button