देश

भारत-मालदीव रिश्तों में मजबूती, राष्ट्रपति मुइज्जू ने PM मोदी का किया ऐतिहासिक स्वागत

माले (मालदीव)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने दो दिवसीय यूके दौरे के बाद मालदीव (Maldives) की राजधानी माले पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का विमान आज सुबह माले अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंड हुआ, जहां मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) ने खुद एयरपोर्ट पहुंचकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मालदीव सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहे।

तीसरी बार मालदीव दौरे पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पीएम मोदी का मालदीव का तीसरा दौरा है। 25 और 26 जुलाई को वे मालदीव प्रवास पर रहेंगे। प्रधानमंत्री ने माले पहुंचने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर स्वागत की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “मैं माले पहुंच गया हूं। राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा एयरपोर्ट पर आकर मेरा स्वागत करने के भाव से मुझे काफी खुशी हुई। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भारत-मालदीव की मित्रता प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी।”

मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी का यह दौरा खास महत्व रखता है क्योंकि 26 जुलाई को मालदीव अपना 60वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति मुइज्जू के निमंत्रण पर पीएम मोदी इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

भारत-मालदीव द्विपक्षीय संबंधों पर होगी अहम बातचीत

पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू के बीच इस दौरे के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने पर चर्चा होगी। दोनों नेता क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग, ब्लू इकॉनमी, पर्यटन, जलवायु परिवर्तन और रक्षा सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे।

स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप पर फोकस, ‘Neighbourhood First’ नीति का विस्तार

भारत की ‘Neighbourhood First’ नीति के तहत मालदीव की भूमिका हमेशा अहम रही है। पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों के रणनीतिक साझेदारी को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। भारत-मालदीव के बीच रक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर भी चर्चा की संभावना है।

 

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button