तेज रफ्तार का कहर: रायपुर में महिला की सड़क पर मौत, ट्रक चालक फरार

रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवपुरी में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की जान चली गई। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर पीछे बैठी महिला हीरा बाई साहू की मौके पर ही मौत हो गई।
ब्रेक पर उछली बाइक, पीछे से आया काल बनकर ट्रक
हादसे की जानकारी के मुताबिक, महिला एक बाइक पर पीछे बैठी थी, जब देवपुरी क्षेत्र में बने एक ब्रेकर पर बाइक उछली और वह नीचे गिर पड़ी। इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक महिला को कुचलता हुआ निकल गया। हादसा इतना भयावह था कि हीरा बाई साहू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ट्रक चालक फरार, इलाके में मचा हड़कंप
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए, लेकिन ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी और लोग काफी आक्रोशित नजर आए।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
सूचना मिलते ही टिकरापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि घटना की स्पष्ट तस्वीर सामने आ सके।
स्थानीयों की नाराजगी और मांग
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाह ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में ब्रेकर की उचित मार्किंग नहीं है और ट्रैफिक नियंत्रण के उपाय बेहद कमजोर हैं। उन्होंने प्रशासन से स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है।