भिलाई

भिलाई में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा, यातायात पुलिस ने जारी किया रूट और पार्किंग प्लान

भिलाई। जयंती स्टेडियम भिलाई में 30 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. श्री प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। कथा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग ने सुगम और सुरक्षित यातायात प्रबंधन हेतु रूट चार्ट, पार्किंग व्यवस्था और डायवर्शन प्लान जारी किया है।

वीआईपी पासधारी वाहन बेरोजगार तिराहा से प्रवेश कर शहीद पार्क के सामने पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जयंती स्टेडियम कटिंग से कथा स्थल तक श्रद्धालुओं का पैदल आवागमन भी रोक दिया गया है।

रायपुर, चरोदा, भिलाई-03 की ओर से आने वाले श्रद्धालु टाटीबंध, कुम्हारी, पावर हाउस चौक, मूर्गा चौक होते हुए सेक्टर-2 या सेक्टर-6 ग्राउंड में वाहन पार्क कर कथा स्थल तक पहुंचेंगे। बेमेतरा, धमधा और दुर्ग से आने वाले वाहन सेक्टर-7 स्कूल ग्राउंड या सेक्टर-6 पुलिस ग्राउंड पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। राजनांदगांव और बालोद से आने वाले श्रद्धालु हेलीपैड ग्राउंड या फुटबॉल ग्राउंड पार्किंग का उपयोग करेंगे। धमतरी और पाटन की दिशा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यही व्यवस्था लागू रहेगी।

आयोजन अवधि में उक्त क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित रूट और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें और यातायात पुलिस के निर्देशों में सहयोग करें।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button