देश

संसद सत्र का आगाज़ हंगामे से, राहुल गांधी ने लगाया बोलने से रोकने का आरोप

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से ही राजनीतिक पारा चढ़ गया है। पहले ही दिन लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और कार्यवाही बाधित हुई। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उन्हें सदन में अपनी बात रखने नहीं दिया गया और सत्ता पक्ष का पक्षपातपूर्ण रवैया लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है।

सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मैं विपक्ष का नेता हूं। मेरा कर्तव्य है जनता के मुद्दे उठाना और सरकार से जवाब मांगना, लेकिन सरकार हमें चुप कराने में जुटी है।” उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि “स्पीकर का रवैया निष्पक्ष नहीं दिख रहा।”

राहुल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल कुछ क्षण के लिए सदन में आए और फिर चले गए। “अगर प्रधानमंत्री अनुमति दें तभी चर्चा होगी क्या? परंपरा कहती है कि सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष को भी बराबरी का अवसर मिलना चाहिए,” उन्होंने तीखा तंज कसा।

इससे पहले कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तत्काल चर्चा की मांग की। यह सैन्य अभियान हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय बलों द्वारा अंजाम दिया गया था।

विपक्ष की मांगों और हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी को आश्वस्त किया कि प्रश्नकाल के बाद चर्चा की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा, “प्रश्नकाल संसदीय प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े मुद्दों पर जवाबदेही तय की जाती है।”

सत्र के पहले दिन ही हुए इस राजनीतिक गतिरोध से संकेत मिलता है कि आगामी दिनों में संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस और टकराव देखने को मिल सकता है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button