चतुर मूर्ति वर्मा/बलौदाबाजार भाटापारा
भाटापारा विधायक इंद्र साव अपने विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री को लेकर विधानसभा सत्र के पहले दिन 5 फरवरी को अवैध शराब की बिक्रि और शराब दुकानों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है लेकिन अब तक विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं होने से नाराज विधायक नेशनल हाईवे में चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया
चक्का जाम की तैयारी विधायक ऐलान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी रणनीति के अनुसार दामाखेड़ा के पास नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया जाना था और आज इस रणनीति के तहत विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण महिलाएं चक्का जाम में शामिल होकर अवैध शराब को बंद करने की मुहिम का हिस्सा बने
लगभग 1 घंटे बंद रहा नेशनल हाईवे पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्यकर्ताओं को भाटापारा में रोकने का प्रयास किया गया लेकिन फिर भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता नेशनल हाईवे पहुंचे लगभग 1 घंटे के आसपास प्रदर्शन चलते रहा जिसके चलते नेशनल हाईवे में जाम की स्थिति निर्मित होने लगी थी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा विधायक से तकरीबन 40 मिनट तक बातचीत चलते रही अंततः लिखित आश्वासन के बाद चक्का जाम को समाप्त किया गया
जिले में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है इस कारोबार को रोकने में आबकारी विभाग असफल साबित हो रहा है यही कारण है की विधायक जैसे जनप्रतिनिधि को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिरकार जिले में अवैध शराब का कारोबार कब तक लगाम लग पाएगा सूत्रों की माने तो अवैध शराब के कारोबार में आबकारी विभाग के हाथ भी रंगे हुए हैं शराब माफियाओं से हर महीने लाखों रुपए की वसूली कर कोचियो को संरक्षण देने का काम किया जाता है